इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन के आगाज में कुछ ही समय बचा है। 16 अप्रैल से फटाफट क्रिकेट का रोमांच दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों पर छा जाएगा। ऐसे में क्रिकेट का बुखार एक बार फिर क्रिकेट लवर्स को अपनी गिरफ्त में कैद करने के लिए आतुर है और हो भी क्यों न, इस बार आईपीएल पिछले सारे सीजंस से जुदा और बहुत खास होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार रैना, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे बड़े प्लेयर्स इस बार आइपीएल मैचों की सेंचुरी पूरी करने जा रहे हैं। जी हां, 100 वां मैच खेलने के साथ ऐसे कई रिका‌र्ड्स हैं जिन पर इन दिग्गजों की नजर होगी, वहीं पास्ट के रिकार्ड कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ पाने की चुनौती इस बार सभी प्लेयर्स के सामने होगी।

रैना होंगे सेंचुरियन

आइपीएल का सेवंथ सीजन 16 अप्रैल से यूएई में शुरू होने जा रहा है और रैना टूर्नामेंट में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैदान में उतरेंगे। सुरेश रैना आइपीएल के छह सीजनों में 99 मैच खेलकर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। 18 अप्रैल को अबुधाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के अगेंस्ट पहले मैच में उतरने के साथ ही वह मैचों का सेंचुरी पूरी कर लेंगे। सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों की इस लिस्ट में रैना के अलावा रोहित (97), महेंद्र सिंह धोनी (96), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (95), विराट कोहली (93), दिनेश कार्तिक (92), यूसुफ पठान (91), रोबिन उथप्पा (91), गौतम गंभीर (88), इरफान पठान (88) और पीयूष चावला (87) के पास भी मैचों की सेंचुरी पूरा करने का मौका रहेगा।

तीन हजारी बनेंगे रैना

टी-20 फॉर्मेट के सबसे डेंजरस प्लेयर माने जाने वाले रैना इकलौते इंडियन हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक दर्ज है। आइपीएल उन्होंने 99 मैचों में 35.02 के एवरेज और 141.37 के स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाए हैं और वह आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें आइपीएल का पहला तीन हजारी बनने के लिए 198 रन की जरूरत है। रैना आइपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक बना चुके हैं। उनका टूर्नामेंट में हाइएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है।

आरसीबी का रिकार्ड भी रडार पर

आइपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच में 263-5 रन का स्कोर बनाया था। टी-20 क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। कैप्टन विराट कोहली की अगुवाई और क्रिस गेल की विस्फोटक पारी के दम पर बेंगलुरु टीम ने 2007 में श्रीलंका द्वारा बनाए 260-6 रन के स्कोर का व‌र्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी की इस सीजन ये व‌र्ल्ड रिकॉर्ड टूटता है की नहीं।

6 हजारी बनेंगे गेल

वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल आइपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बैट्समैन हैं। महज 59 मैचों की 58 पारियों में उन्होंने 160.20 के स्ट्राइक रेट से 180 छक्के जड़े हैं। वे 204 चौके भी लगा चुके हैं। उनसे 40 मैच ज्यादा खेल चुके सुरेश रैना 95 इनिंग्स में कुल 115 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं। गेल इस साल आइपीएल में छक्कों की डबल सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर भी है। गेल ने 164 टी-20 मैचों की 161 पारियों में 43.10 के एवरेज से 5992 रन बनाए हैं, जिसमें 11 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। महज 8 रन बनाकर वे टी-20 इतिहास के पहले 6 हजारी बन जाएंगे।

मिश्रा भी बनेंगे सेंचुरियन

आइपीएल में लगातार पिछले कई सीजन से शानदार परफॉर्म कर रहे अमित मिश्रा इस सीजन विकेटों की सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। अभी वो इस माइलस्टोन को अचीव करने से महज 5 कदम दूर हैं। उन्होंने कुल 95 विकेट आइपीएल में हैं। आइपीएल में विकेट लेने में उनसे आगे केवल लसित मलिंगा 73 मैचों में 17.95 के औसत से 103 विकेट लिए हैं। वे अभी तक इस फॉर्मेट में अकेले सेंचुरियन हैं।

डक रिकार्ड पर भी होगी नजर

आइपीएल में बिना खाता खोले सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। वे 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं सेकेंड पोजीशन पर कंबाइंड रूप से से रोहित शर्मा, मनीष पांडे और जैक कैलिस के नाम हैं। ये तीनों 8-8 बार जीरो पर आउट हुए हैं।