अहमदाबादः बापू को श्रद्धांजलि देकर मीरा कुमार ने शुरू किया समर्थन जुटाने के लिए अभियान
कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने गांधी आश्रम में राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया. मीरा कुमार शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित गांधी जी के साबरमती आश्रम पहुंचीं. मीरा कुमार ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूरे देश में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की.
मीरा कुमार ने गांधी के आश्रम का भ्रमण करने के साथ गांधी के चरखे पर सूत भी काता. कुमार ने दो दिन पहले यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा था. साथ ही मीरा कुमार शुक्रवार को गुजरात कांग्रेस ऑफिस भी पहुंचीं. यहां उन्होंने सभी विधायकों और कांग्रेस के दो पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कीविपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार ने 28 जून को अपना नामांकन दाखिल किया. मीरा कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, शरद पवार जैसे विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा.विचारधारा की लड़ाईमीरा कुमार ने कहा था कि विपक्ष की पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है. मीरा कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं, इनमें मेरी गहरी आस्था हैउन्होंने कहा कि इस चुनाव में मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडूंगी. मीरा कुमार ने कहा कि मैंने सभी निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिख मेरा समर्थन करने की अपील की है, उनके सामने इतिहास रचने का अवसर है.|