असिस्टेंट डायरेक्टर को अक्षय ने दिया सरप्राइज
अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है। जब किसी को सरप्राइज देने की बात आती है, तो वह पीछे नहीं रहते। हाल ही में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर की शादी में पहुंचकर उन्हें सरप्राइज कर दिया। यह उनकी किसी फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके थे। जब असिस्टेंट डायरेक्टर ने अपनी शादी में अक्षय को देखा, तो हैरान रह गए। अब इन्वाइट तो उन्होंने खुद ही किया था लेकिन उन्हें लग रहा था कि बिजी शेड्यूल के कारण शायद अक्षय वहां नहीं आएं। लेकिन अक्षय ने मन बना लिया था कि वह जाएंगे और सरप्राइज देंगे। अक्षय ने वहां तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता भी तय किया। यही नहीं, इससे पहले भी अक्षय ने इस तरह की चीजें कई बार की हैं। कभी किसी की मदद करके, तो कभी पार्टी में पहुंचकर ऐसे सरप्राइज देकर। उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि अपनी टीम के लोगों के साथ भी अक्षय अच्छा बिहेव करते हैं। वह अपने आपको ज्यादा सीनियर नहीं जताते।




