नई दिल्‍लीदिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आप के सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्‍यौता भेजेगी। साथ ही, दिल्‍ली के सभी सातों सांसदों को भी न्‍यौता भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, शपथग्रहण समारोह के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और बीजेपी नेता किरण बेदी को भी न्‍यौता भेजा जाएगा।दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद आप नेता आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौर हो कि आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली की 70 सीटों में से 67 पर जीत हासिल की। खुद केजरीवाल ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट पर भाजपा की नुपुर शर्मा को करारी शिकस्त देते हुए 31,583 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है।

वहीं, केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। मंगलवार देर शाम एफएम रेडियो पर जारी एक विज्ञापन ने आप प्रमुख ने पिछली बार हुए शपथ ग्रहण समारोह वाले स्थल पर लोगों से आने की अपील की है। अपने मंत्रियों के साथ केजरीवाल 14 फरवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। केजरीवाल ने विज्ञापन में कहा है कि यह मेरा कर्तव्य है कि आपको आपका अधिकार दूं। कृपया रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में पधारें क्योंकि मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहा हूं। आप सभी बनने जा रहे हैं। क्या आप रामलीला मैदान आएंगे? उन्होंने कहा है कि हम लोग दिल्ली को बेहतर जगह बनाने के लिए एक शपथ लेंगे। हम लोग आम आदमी की खुशियां वापस लाने के लिए शपथ लेंगे। कृपया जरूर आएं क्योंकि मैं आपकी आवाज हूं। जय हिन्द।