अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया ‘महा-बनिया’
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए कारोबारियों को लामबंद करने की कोशिश की। सोमवार को नेहरू प्लेस में अरविंद केजरीवाल ने कारोबारियों के लिए ब्लू प्रिंट जारी किया।इस मौके पर संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सब्सिडी के सवाल पर कहा ‘मैं एक बनिया का बेटा हूं और जानता हूं कि कारोबार कैसे किया जाता है।’ कारोबारियों से मुखातिब केजरीवाल ने वादा किया कि आप की सरकार बनने पर दिल्ली को देश के बड़े व्यापारिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की कोशिश होगी। वैट वसूली के नाम पर होने वाली रूटीन रेड बंद होगी। उन्होंने कहा कि आप की सरकार वैट को सरल बनाएगी।वहीं, वैट से मिलने वाली राशि से बाजारों का रखरखाव व आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी सरकार कम ब्याज पर धन उपलब्ध कराएगी।
इतना ही नहीं दिल्ली के व्यापारियों के लिए बनने वाली नीतियां उनसे पूछकर बनाई जाएंगी। केजरीवाल ने व्यापारियों की मांग से सहमति जताते हुए कहा कि ई-व्यापार को नियमित किया जाएगा। इससे व्यापारियों को होने वाला नुकसान रुक जाएगा।




