अयोध्या में पांच एकड़ जमीन लेने को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड दो फाड़, दो सदस्यों ने किया बहिष्कार
अयोध्या के रौनाही में मस्जिद के लिए मिली पांच एकड़ जमीन लेने को लेकर लखनऊ में सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक चल रही है। बैठक से पहले ही वक्फ बोर्ड दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ सैयद अहमद अली, चैयरमैन जुफर फारूकी, फारूक अहमद शाह समेत करीब सभी सदस्य बैठक के लिए पहुंचे हैं, वहीं दूसरी ओर बोर्ड के दो सदस्यों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि आज बैठक के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड जमीन लेने को लेकर एलान कर सकता है। बैठक के लिए रौनाही में मस्जिद के साथ ही इस्लामिक यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल अस्पताल बनाने पर भी आज मुहर लग सकती है। संभव है कि आज ही मस्जिद के निर्माण और रख रखाव के लिए ट्रस्ट भी बनाया जाए।
दो सदस्यों ने किया बहिष्कार
बोर्ड के दो सदस्य अब्दुल रज्जाक और इमरान माबूद ने मीटिंग का बहिष्कार करते हुए सरकारी जमीन लेने का विरोध किया है। उनका कहना है कि शरीयत मस्जिद के बदले कुछ भी लेने की इजाजत नही देती।