अमेरिका में बर्फबारी से 50 कारें टकराईं
बोस्टन। पूर्वोत्तर अमेरिका भीषण ठंड की चपेट में है। शनिवार को बर्फबारी के चलते पेंसिलवेनिया के एक हाईवे पर भीषण हादसा हुआ, जिसमें भारी वाहनों समेत 50 कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि अचानक तेजी से बर्फ गिरी, जिससे दृश्यता भी कम हो गई और यह हादसा हो गया। हालांकि उन्होंने मरने वालों की संख्या का जिक्र नहीं किया। हादसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया, जिससे कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया और लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। नेशनल वेदर सर्विस के अधिकारियों ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर रखी है और लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। उत्तरी पेंसिलवेनिया से लेकर पश्चिमी मैने तक 72 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और पेंसिलवेनिया में बर्फीले तूफान की आशंका जताई गई थी।