अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध
वाशिंगटन। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर कथित साइबर हमले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर के यह अमल में आ गया। प्योंगयांग ने इन आरोपों को निराधार बताया है।अमेरिका ने उत्तर कोरिया की तीन कंपनियों को निशाना बनाया है। इनमें रिकेनिसेंस जनरल ब्यूरो (आरजीबी), कोरिया खनन विकास व्यापार निगम और तांगुम व्यापार निगम और इनके 10 शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। प्रतिबंध की वजह से ये कंपनियां और उनके अधिकारी अमेरिका या वहां के नागरिकों के साथ वित्तीय कारोबार नहीं कर सकेंगे। अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने शुक्रवार को बताया कि नई पाबंदियों की वजह से उत्तर कोरिया की प्रमुख कंपनियां पहले से ज्यादा अलग-थलग पड़ जाएंगी और उनकी महत्वपूर्ण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होंगी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर उत्तर कोरिया द्वारा किए गए साइबर हमले के जवाब में यह पहला कदम है। सोनी द्वारा कोरियाई नेता किम जोंग उन की हत्या के प्रयास पर ‘द इंटरव्यू’ नाम से हास्य फिल्म बनाई गई है। अमेरिका का आरोप है कि इस वजह से प्योंगयांग ने सोनी पर साइबर हमले किए।




