अमिताभ बच्चन ने दुर्गा पूजा की बधाई के साथ शेयर की तस्वीर
कोलकाता में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। इस बार यहां देशप्रिय पार्क में बनाई गई दुर्गा मां की 88 फुट ऊंची प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस प्रतिमा की तारीफ की है।
बता दें कि बिग बी की पत्नी जया बंगाली हैं। इसलिए उनके घर में दुर्गा पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है।
अमिताभ ने ट्वीट कर दुर्गा पूजा की बधाई दी और इसके साथ ही देशप्रिय पार्क की दुर्गा प्रतिमा की तस्वीर को भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया। उन्होंने ट्विट किया, ‘सभी को दुर्गा पूजा की बधाई’।
इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘दुर्गा मां की यह प्रतिमा सीमेंट से बनी है। ये विश्व की सबसे बड़ी दुर्गा की प्रतिमा है और इसे कोलकाता में स्थापित किया गया है।’