इंदौर।अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल के ससुर के साथ धोखाधड़ी हो गई। इस मामले में दीपशिखा शुक्रवार को डीआईजी से मिलीं और जूनी इंदौर पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया। दीपशिखा पति केशव और ससुर किशनलाल टूटेजा के साथ डीआईजी संतोष कुमार सिंह के पास पहुंचीं। पूनम को बेटी मानते थे एक्ट्रेस दीपशिखा के ससुर..
 download
ये है पूरा मामला
– उन्होंने बताया किशनलाल से उनके 14 साल पुराने दोस्त बाला चौहान ने लाखों रुपए उधार लिए, जो लौटाए नहीं।
– दो साल पहले किशनलाल ने चौहान को कार लोन पर दिलाई थी। इसका पूरा पैसा लौटाए बगैर ही चौहान ने इंदौर पुलिस की मदद से दबाव बनाकर बैंक की एनओसी ले ली।
-उधर, पता चला है चौहान ने डीआईजी की जनसुनवाई में किशनलाल की शिकायत की थी। इस आधार पर जूनी इंदौर पुलिस ने एनओसी दिलवाई थी।
पूनम को बेटी मानते थे एक्ट्रेस दीपशिखा के ससुर..
– वहीं, सीएसपी शशिकांत कनकने ने बताया चौहान की बेटी पूनम को किशनलाल बेटी मानते थे। उन्होंने उसे अपने नाम से इंडिका फाइनेंस करवाकर दी थी।
– पूनम ने डीआईजी से शिकायत की थी कि उसने लोन की राशि अपने खाते से दी है। पूनम ने गाड़ी ट्रांसफर के फॉर्म भी पुलिस को जांच में बताए थे।
– जिसमें किशनलाल ने साइन तीन महीने पहले किए थे, लेकिन एनओसी नहीं दे रहे थे। इस आधार पर चौहान को एनओसी देने का कहा था।
– वहीं, किशनलाल ने नया आवेदन देते हुए चौहान से अपने 40 लाख रुपए लेने की बात कही। अब इसकी भी जांच की जाएगी।