अब हेलिकाप्टर से देखा जा सकेगा उदयपुर
जयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर शहर को अब हेलिकाप्टर से भी देखा जा सकेगा। एक निजी कंपनी ने इस सेवा की शुरूआत की है।
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इसकी शुरुआत की। हेलिकाप्टर की यह सैर 15 मिनट की है, जिसमें एक हजार फीट उंचाई से शहर के 50 किमी के क्षेत्र की सैर कराई जाती है। उदयसागर, पिछोला, फतहसागर, नीमच माता, सज्जनगढ, सिटी पैलेस, करणी माता सहित प्रमुख पर्यटन स्थल उंचाई से दिखाए जाते है।
इस मौके पर कटारिया ने कहा कि इस जायराइड में उदयपुर के आस-पास क्षेत्र के स्थानों को भी शामिल किया जाना चाहिए ।