बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान भी अब धूम सीरीज की फिल्म में काम कर सकते है.यशराज बैनर तले बनी धूम सीरीज की फिल्मों में खलनायक की मुख्य भूमिका रहती है. धूम में जॉन अब्राहम धूम 2 में ऋतिक रौशन और धूम 3 में आमिर खान ने धूम मचायी थी. शाहरूख खान इन दिनों यशराज के साथ फिल्म फैन की शूटिंग कर रहे हैं. चर्चा है कि यशराज के प्रोडयूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें धूम 4 के लिए अप्रोच किया है. .बताया जाता है कि आदित्य ने शाहरूख से धूम 4 में रोल के लिए बातचीत शुरू  कर दी है. हालांकि शाहरूख ने इस पर विचार करने के लिए उनसे कुछ समय मांगा है. शाहरूख ने अभी हाल ही में अपने जन्मदिन पर कहा था कि वह धूम जैसी फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ना चाहते हैं.