अब राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को बर्थ लेने में होगी आसानी

नई दिल्ली, प्रेट्र। आने वाले समय में राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को बर्थ लेने में कुछ और आसानी होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए देश की सभी राजधानी ट्रेनों में दो अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। इससे इन ट्रेनों में 144 बर्थो की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस समय राजधानी एक्सप्रेस में 22 कोच होते हैं।

बाद में शताब्दी, दूरंतो और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जर्मन तकनीक वाले लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच जोड़ने की सरकार की योजना है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सभी एलएचबी ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है।

राजधानी एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके बाद दूरंतो, शताब्दी और कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी कोच जोड़े जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि राजधानी ट्रेनों में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला हुआ है, जबकि अन्य गाडि़यों में तीन अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।