अब बहस नहीं, कार्रवाई का वक्त: नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राष्ट्रीय कार्रवाई योजना को लागू करने से संबंधित तैयार किए गए मसौदे पर अब बहस की कोई गुंजाइश नहीं है।जबकि थल सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा है कि सेना नहीं चाहती थी कि विशेष अदालतों का गठन हो लेकिन इन हालात में ये जरूरी है। जनरल राहील शरीफ ने कहा,”उम्मीद है राजनीतिक सहमति को छोटी बातों के लिए तोड़ा नहीं जाएगा।”शुक्रवार को इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री निवास में हुए इस सम्मेलन में मंत्रियों के अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह, एमक्यूएम की ओर से फारूक सत्तार, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से इमरान खान, शीरीन मजारी और शाह महमूद कुरैशी ने भाग लिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कई राजनीतिक और कानून विशेषज्ञ देश में सिविल अदालतों के रहते हुए समानांतर सैन्य अदालतों की स्थापना की आलोचना कर रहे हैं।




