अब चीनी कंपनी हुवावे को 5जी की दौड़ से बाहर करने की तैयारी में सरकार
पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव का जवाब आर्थिक मोर्चे पर दे रही मोदी सरकार अब चीन को एक और झटका देने की तैयारी में है। 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीनी कंपनी हुवावे को 5जी की दौड़ से बाहर किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से हुवावे को बाहर करने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। सोमवार देर शाम हुई बैठक में सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है। इससे पहले बीते साल 31 दिसंबर को ट्रायल पर बनी उच्चस्तरीय समिति ने हुवावे की भागीदारी का विरोध किया था। समिति ने कंपनी के चीनी सेना व सरकार से करीबी संबंध देखते हुए संवेदनशील जानकारी लीक होने का अंदेशा जताया था।
टीवी-एसी का आयात घटाने पर जोर
गृहमंत्री शाह की बैठक में टीवी व एसी समेत 10 से 12 उत्पादों का आयात घटाने पर भी चर्चा हुई।
घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार टीवी और एसी के कलपुर्जे का आयात कम करना चाहती है।
स्टील, एल्युमिनियम, फुटवियर की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की तैयारी है।
इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को निर्देश, चीनी एप तत्काल ब्लॉक करें
59 चीनी एप पर प्रतिबंध के बाद केंद्र सरकार ने इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली सभी कंपनियों को इन्हें तत्काल ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। दूर संचार मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में 35 और 24 एप की लिस्ट इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को सौंपी गई है। इससे पहले, टिकटॉक एप को मंगलवार को गूगल प्ले और एपल एप स्टोर से हटा लिया गया है। सूत्रों का कहना है, टिकटॉक ने खुद इन स्टोर से एप को हटाया है।