उमरिया। उमरिया से वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें कटनी इटारसी या दिल्ली में ट्रेन नहीं बदलनी होगी। उमरिया से सीधे वैष्णोदेवी धाम कटरा की यात्रा संभव हो गई है। बिलासपुर से शुरू की गई बिलासपुर-कटरा ट्रेन को उमरिया में भी स्टापेज दे दिया गया है।

इस ट्रेन की शुरूआत शुक्रवार को हुई। यह ट्रेन शुक्रवार की रात 10ः07 बजे उमरिया पहुंची और 10ः09 मिनट पर यहां से रवाना हो गई। ट्रेन नंबर 08891 हर शुक्रवार की रात दस बजे उमरिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और रविवार की सुबह 3ः40 बजे यह ट्रेन कटरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन कटरा से रविवार की सुबह 11 बजे चलेगी जो सोमवार की शाम 4ः30 पर उमरिया आएगी।

इस ट्रेन के चल जाने से वैष्णो देवी जाने वाले माता के भक्तों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इस ट्रेन के यहां स्टापेज के बारे में जानकारी देते हुए डीआरयूसीसी मेम्बर जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें ये सूचना डीआरएम देवराज पण्ड्या से मिली। उन्होंने इसके लिए देवराज पण्ड्या का आभार भी व्यक्त किया है।