लंदन : अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल के पुत्र अंगद पॉल की मध्य लंदन में आठवीं मंजिल पर स्थित अपने पेंटहाउस से गिरकर मौत हो गयी। वह 45 वर्ष के थे। मैसाचुसेट्टस प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) से पढ़ाई करने वाले अंगद अपने पिता द्वारा 1968 में स्थापित कपारो समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे। अंगद को गिरने से गंभीर चोटें आयी थीं। घटनास्थल पर पहुंचे चिकित्सा दल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 अंगद की दस साल पहले मीडिया मामलों की वकील मिशेल बान से शादी हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं। परिवार में उनके माता-पिता लॉर्ड पॉल और अरूणा पॉल तथा तीन भाई-बहन भी हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को हो सकता है। लंदन पुलिस ने बताया कि वह हादसे की परिस्थितियों की जांच कर रही है लेकिन इस समय अंगद की मौत को गैर संदिग्ध मानकर चला जा रहा है। उनकी मौत ऐसे समय हुई है जब कपारो उद्योग समूह संकट में है। इस्पात की कीमतों में गिरावट के बीच समूह की 16 कंपनियों पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है गया जो दिवालियेपन की स्थिति का एक विकल्प है।

अंगद ने हाल के वर्षों में भारत पर विशेष ध्यान दिया था और पूरे देश में कारों के कलपुर्जे, इस्पात पाइपों, उर्जा तथा वित्तीय सेवाओं से संबंधित 25 व्यवसाय स्थापित किए थे। कपारो समूह में 40 कंपनियां हैं जिसमें भारत समेत दुनियाभर में दस हजार लोग कार्यरत हैं और इसका सालाना कारोबार करीब 1.5 अरब डॉलर है। यह समूह कारों के कलपु्र्जे, इस्पात पाइपों, होटल आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। कंपनी सुपरफास्ट कारों, फिल्मों तथा डिजाइन क्षेत्र में भी दखल रखती है। अंगद सफल फिल्म ‘लॉक, स्टाक और टू स्मोकिंग बैरेल्स’ के कार्यकारी निर्माता भी रहे थे।