रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी अगले छह माह में प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। ये निवेश सासन और चितरंगी परियोजना के साथ कोयला खदान क्षेत्र विकास में किया जाएगा। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान अनिल अंबानी ने कही।अनिल अंबानी ने मुख्यमंत्री से चर्चा में बताया कि देशभर में मध्यप्रदेश ही वो एकमात्र राज्य है जहां एक क्षेत्र विशेष में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। अगले छह माह में प्रदेश में समूह द्वारा 50 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। सासन परियोजना में 30 हजार करोड़ का निवेश होगा तो 4 हजार करोड़ कोयला खदान क्षेत्र में निवेश किए जाएंगे। चितरंगी परियोजना में दो हजार करोड़ लगाने के साथ 15 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी किया जाएगा। मैहर में पांच मिलियन टन क्षमता की सीमेंट फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक परियोजनाओं को समयसीमा में पूरा करने पर ध्यान दे रही है। प्रदेश में निवेश बढ़ें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान मुख्य सचिव अन्टोनी जेसी डिसा, अपर प्रमुख सचिव उद्योग पीके दाश, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव और एसके मिश्रा के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।