LIVE: अटेर में कांटे की टक्कर, चौथे चरण में भाजपा 513 से आगे

हेमंत कटारे और शिवनारायण सिंह
 मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर और उमरिया के बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई. अटेर में कांटे की टक्कर में शुरुआत में आगे चल रहे कांग्रेस के हेमंत कटारे अब भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया से पिछड़ गए है. वहीं, बांधवगढ़ में भाजपा के शिवनारायण सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है.

-अटेर के तीसरे राउंड की काउंटिंग कुछ देर के लिए रुक गई थी.

-कांग्रेस ने लगाया था गड़बड़ी का आरोप

-अंगदपुरा पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर में अंतर

 -कांग्रेस के एजेंट का दावा ईवीएम पर उसके हस्ताक्षर नहीं

-कांग्रेस के हेमंत कटारे चौथे राउंड के बाद 513 वोट से पीछे

-पहले राउंड में आगे चल रहे थे हेमंत कटारे

-डाक मतपत्रों में भी भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया पिछड़ गए थे.

उमरिया जिले के बांधवगढ़ में भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए है. 11वें चरण की मतगणना के बाद शिवनारायण सिंह अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री सिंह से 14,420 वोट से आगे हैं. शिव

-बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शिवनारायण सिंह को बढ़त

-बांधवगढ़ में भाजपा के शिवनारायण सिंह 14,420 वोट से आगे

-बांधवगढ़ में नौ डाक मतपत्र जारी हुए थे.

-किसी भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

-मतगणना के शुरू होते ही बताया गया है कि कोई भी डाक मतपत्र.

इन चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी है.

खासतौर पर अटेर में मुकाबला सिंधिया बनाम शिवराज हो गया था. दोनों ही नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यहां के नतीजे सूबे की राजनीति की दिशा तय करेंगे.

अटेर में धारा 144

भिंड जिला मुख्यालय में अटेर सीट की मतगणना को देखते हुए कलेक्टर वी. किरण गोपाल ने मतगणना स्थल के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है. वहीं, चुनाव आयोग ने अटेर के हाई-प्रोफाइल चुनाव को देखते हुए मतगणना के लिए 1992 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार जयंत को स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है