देश में निर्मित परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-एक का पहली बार रात में सफल परीक्षण किया गया।ओडिशा के बालासोर जिला स्थित व्हीलर आइलैंड की इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में शुक्रवार देर रात 11.10 बजे मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है। 15 मीटर लंबी मिसाइल का वजन 12 टन है। बंगाल की खाड़ी में स्थापित किए गए लक्ष्य को मिसाइल ने सफलतापूर्वक भेदा। एक हजार किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल में ठोस ईधन का इस्तेमाल किया जाता है।

कारगिल युद्ध के मद्देनजर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इस मिसाइल को रिकॉर्ड 15 महीने में तैयार किया था। इससे पहले गत फरवरी में इस मिसाइल का रात्रि परीक्षण तकनीकी कारणों से दो बार टाल दिया गया था।