समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के लिए ‘बाहरी तत्व’ को जिम्मेदार मानने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह को जरा भी यकीन नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव मेरे लिए बेटे की तरह हैं और वह कभी मेरा नाम बाहरी तत्व के तौर पर नहीं ले सकते।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह मीडिया के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। akhilesh
अखिलेश ने पार्टी की अंदरूनी उठापटक के लिए बाहरी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह यह मानने को रत्तीभर तैयार नहीं कि बाहरी लोग का संबोधन उनके लिए किया गया था। छह साल के अंतराल के बाद इस साल जून में पार्टी में वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘आप कितना भी कहें अखिलेश ने यह कहा है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं। आजतक उसने व्यक्तिगत रूप से मेरे बारे में एक शब्द नहीं कहा।’
अखिलेश को बेटे की तरह मानते हुए अमर सिंह ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया कि अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच अनबन का कारण उन्हें (अमर सिंह) को बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘वह मुलायम सिंह का बहुत सम्मान करते हैं और इसलिए वह जो कुछ कहते हैं, मैं उसका पालन करता हूं। यदि मुलायम सिंहजी कह दें कि मैं दोषी हूं तो मैं मान लूंगा। मैंने कल ही उनसे मुलाकात की थी और उनके साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बात की थी