अखिलेश की हुई ‘साइकिल’, ममता-लालू सहित कई नेताओं ने दी बधायी –
नई दिल्ली, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के अंदर पिछले काफी समय से चल रही अंतर्कलह परिवार से सड़क तक आयी और फिर निर्वाचन आयोग तक भी पहुंच गई। आखिरकार निर्वाचन आयोग ने अखिलेश यादव के गुट को ही असली समाजवादी पार्टी मानते हुए उन्हें साइकिल चुनाव चिन्ह दे दिया। अखिलेश को ‘साइकिल’ मिलते ही उन्हें तमाम लोगों ने बधाई दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी चुनाव आयोग के इस फैसले से बहुत खुश नजर आए। उन्होंने अखिलेश को बधाई देते हुए कहा, ‘भाजपाई हाथ मलते रह गए।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘नेता जी की बनाई हुई पार्टी है। नेता जी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे। भाजपाई हाथ मलते रह गए।’ –
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सपा को एकजुट बताते हुए लिखा, ‘ये उत्तर प्रदेश का नहीं, देश का चुनाव है। अब उत्तर प्रदेश में फासीवादी और फिरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णत: निश्चित है। बधाई! समाजवादी पार्टी एकजुट है, सब पहले जैसा है।’
लालू ने इशारों-इशारों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए एक और ट्वीट किया, ‘अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय है। सब एकजुट हैं। हमसब मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को हराएंगे।’




