अक्षय पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंचाने का मामला दर्ज
बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार पर धार्मिक ठेस पहुंचाने का मामला दायर हुआ है। कोर्ट ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने नगर पुलिस से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अन्य के खिलाफ उनकी 2012 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के एक दृश्य को लेकर एक शिकायत पर जांच करने का आदेश दिया है। शिकायत में उनपर उस दृश्य के जरिए धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।अंधेरी अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि ‘सीधा सम्मन जारी करने की बजाय यह बेहतर होगा कि मामले को जांच और संबद्ध थाने से रिपोर्ट के लिए भेजा जाए।’शिकायतकर्ता नसीम बानो के वकील अविनाश कुमार दूबे के अनुसार फिल्म में एक दृश्य है जिसमें कुमार ‘786’ के प्रतिचित्र का अपमान करते हैं। 786 को एक खास समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है।शिकायत में फिल्म के निर्माता और निर्देशक को भी नामजद किया गया है। अदालत ने पुलिस से 11 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।




