रिलीज होने के चार दिनों के अंदर ही अक्षय कुमार स्टारर ‘बेबी’, ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही सोनम कपूर की रिलीज हुई ‘डॉली की डोली’ फिल्म महज पंद्रह करोड़ रुपए ही जुटा सकी।बॉक्स आफिस पर तीन दिनों में नीरज पांडे निर्देशित ‘बेबी” की 36.07 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।इसमें अक्षय के अलावा अनुपम खेर, डैनी और केके मेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 26 जनवरी की छुट्टी के दिन इस फिल्म ने 14.90 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं अरबाज खान प्रोडक्शन की ‘डॉली की डोली’ ने रविवार तक 10.75 करोड़ रुपए कमाई की थी। सोमवार को इस फिल्म ने 4.54 करोड़ रुपए की कमाई की। ‘डॉली की डोली” में सोनम के अलावा पुलकित सम्राट और राजकुमार राव भी हैं।