लखनऊ: यूपी में आज चौथे चरण के तहत 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर जुटने लगे हैं. चौथे चरण के बाद सिर्फ तीन चरणों का मतदान बाकी रह जाएगा. इन 12 जिलों में बुंदलेखंड की 19, इलाहाबाद की 12, प्रतापगढ़ की 7, रायबरेली और फतेहपुर की 6-6 और कौशांबी की तीन सीटें शामिल हैं. चौथे चरण में कुल 680 उम्मीदवार हैं, जिसमें से 60 महिलाएं हैं.

साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता मिली थी. इसके अलावा बीएसपी ने 15, कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने पांच और पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं

सुबह 10 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

सुबह 9 बजे तक 10.23 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. बीते दो घंटो में झांसी में 9.30, फतेहपुर में 9.8, रायबरेली में 9.5, ललितपुर में 11.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.