भाजपा द्वारा बुधवार को शहर में तीन स्थानों पर चाय चौपाल का आयोजन किया गया। इसके तहत फ्रीगंज, इंदौर रोड स्थित दीनदयाल कॉम्प्लेक्स और गधा पुलिया क्षेत्र में तीन दुकानों से जनता को मुफ्त में चाय पिलाई गई। भाजपा ने इन दुकानों पर टीवी के इंतजाम किए थे, जिनके माध्यम से जनता नरेंद्र मोदी को देख व सुन पा रही थी। हालांकि महानगरों की तर्ज पर उज्जैन में मोदी से सीधे चर्चा करने के लिए वीसी सिस्टम नहीं लगाए जाने से उनके प्रशंसक मायूस भी हुए, लेकिन इस मायूसी के विकल्प के तौर पर पार्टी ने दूसरी व्यवस्था की थी।

वह ये कि जनता के सवालों के जवाब देने के लिए प्रत्येक चौपाल पर पार्टी के एक-एक वरिष्ठ को खड़ा किया गया था, जो जनता के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान कई लोगों से लोकसभा चुनाव 2014 के बारे में फॉर्म भी भरवाए गए।

पार्टी ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इन फॉर्म के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि किस वर्ग का व्यक्ति पीएम पद और लोकसभा चुनाव को लेकर क्या सोच रखता है। आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक सचिन सक्सेना के मुताबिक प्रदेशभर में ऎसी चाय चौपाल उज्जैन सहित 300 शहरों में लगाई गई थी।