चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरदासपुर जिले में गैर-सरकारी संगठन की ओर से लगाए गए नेत्र शिविर में कई लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की उच्चस्तरीय जांच की घोषणा की है। यहां करीब 50 से 60 लोगों ने ऑपरेशन करवाया था।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, बादल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव विनी महाजन से इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले के सभी पहलूओं की स्वयं जांच करने को कहा है।उन्होंने महाजन को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने और हादसे की जांच करने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीड़ितों तथा उनके परिजन की सहायता करने तथा राहतकार्यों में तेजी लाने को कहा है।मुख्यमंत्री ने हादसे में अपनी आंखें गंवाने वालों के परिवार को एक लाख रुपये की अंतरिम सहायता राशि देने की घोषणा की है।सभी पीड़ितों के लिए निशुल्क इलाज की घोषणा करते हुए बादल ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्तर पर सभी मरीजों की नए सिरे से जांच की जाए ताकि उनका इलाज हो सके।