नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी दल के भारत दौरे के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फैसला किया है कि इस हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और उसके साले अब्दुल रऊफ से पूछताछ की इजाजत देने की मांग करेगी। पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ आज होने वाली बैठक में एनआईए अपनी यह मांग रखेगी।

इससे पहले एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने मंगलवार को कहा कि मसूद अजहर और उसके साले अब्दुल रऊफ तक पहुंच के लिए उचित समय पर औपचारिक अनुरोध किया जाएगा ताकि भारत से जांच टीम पाकिस्तान भेजी जा सके। ये दोनों ही इस केस में आरोपी हैं, जिनसे पूछताछ की जरूरत पड़ेगी।

एनआईए पाकिस्तान में की गई जांच के ब्योरों की भी मांग करेगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान जेआईटी के सामने भारतीय पक्ष ने पठानकोट हमले में जैश की भूमिका को लेकर सारे सबूत दे दिए हैं। वैसे पाकिस्तानी जेआईटी ने भारतीय दल को यह नहीं बताया है कि अभी अजहर कहां है।