विशाखापत्तनम। 4 से 8 फरवरी तक होने वाले इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू का शुक्रवार को दूसरा दिन है। इसमें दुनिया भर से 52 देशों की नौसेनाएं शिरकत कर रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 6 फरवरी को वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के साथ इसकी समीक्षा करेंगे।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन शुक्रवार को इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) का विधवित उद्घाटन करेंगे।
आईएफआर में भारतीय नौसेना के साथ-साथ दुनियाभर की बड़ी नौ सेनाएं जैसे अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान रक्षा-क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ पर कई सम्मलेन होंगे और भारतीय सामुद्रिक इतिहास और पंरपरा पर किताब भी रिलीज की जाएगी।
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन विदेशी नौसेनाओं के प्रमुखों के साथ सुबह 9 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे। आईएफआर का उद्घाटन दोपहर 12 बजे के करीब होगा।