सफल गेंदबाजों में वर्ल्ड में नंबर वन पर है भज्जी
भारत के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय सफल गेंदबाजों में नंबर वन पर है। भज्जी के नाम 704 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज है। इस सूची में उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन क्रमश: दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं।
35 वर्षीय ऑफ स्पिनर अभी तक टेस्ट मैचों में 417 विकेट ले चुके हैं। जबकि उनके नाम वन-डे में 263 और ट्वेंटी-20 में 24 विकेट दर्ज है। इस तरह भज्जी के कुल शिकारों की संख्या 704 हैं। वर्तमान सफल गेंदबाजों में दूसरे क्रम इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन है। उनके नाम पर 700 (413 टेस्ट, 269 वन-डे और 18 टी-20) अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 622 विकेटों के साथ वर्तमान अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों में तीसरे क्रम पर है।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन 583 विकेटों के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक टेस्ट मैचों में 306, वन-डे में 239 और टी-20 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 550 विकेटों के साथ इस सूची में पांचवें क्रम पर है।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर 526 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज है। इस विवादास्पद खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में मात्र 48 और टी-20 में 83 विकेट झटके हैं। लेकिन उन्होंने वन-डे में 395 विकेट हासिल कर अपने शिकारों की संख्या को 526 तक पहुंचाया है। श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 458 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ इस मामले में सातवें स्थान पर हैं।