भोपाल-इंदौर रोड पर कोठरी नाला उफान पर, कई इलाकों सड़क संपर्क टूटा
सीहोर। जिले में बारिश का दौर अभी भी जारी है। इस कारण भोपाल-इंदौर रोड स्थित कोठरी के पास नाला उफान पर होने के कारण आष्टा और सीहोर तरफ चार-चार किलोमीटर का जाम लग गया। रेहटी-भोपाल, बुदनी-भोपाल और शाहगंज-भोपाल रोड पर भी यातायात बंद हो गया है। नसरुल्लागंज और इछावर के दौलतपुरा में बस्तियां पानी में डूब गई हैं।
भोपाल-इंदौर रोड स्थित कोठरी में अमलाहा का नाला सुबह से ही उफान पर है। पुल से कई फुट ऊपर पानी बहने से यातायात सुबह से बंद है और आष्टा और सीहोर की तरफ कई वाहन फंस गए हैं। यहीं आगर-मालवा के एडीएम शैलेंद्र सिंह की गाड़ी का यहां एक्सीडेंट होने से चालक घायल हो गया है।
तालाब की पाल टूटी
वहीं इछावर के पास दौलतपुरा में गादिया तालाब की रात को पाल टूट गई। इससे पानी सपेरों की बस्ती में भर गया जो अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। इससे कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें यहां वहां ठहराया गया है।
नसरुल्लागंज में बादल फटे
नसरुल्लागंज में बादल फट गए हैं जिससे रातभर से बारिश का दौर जारी है। स्थिति यह है कि कई बस्तियों में पानी भरा है जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। लोग रातभर पानी को बाहर निकालने में लगे रहे।