नई दिल्ली, भोपाल। देश में राजस्थान के बाद यदि किसी राज्य में सबसे ज्यादा अनपढ़ हैं तो वह मध्य प्रदेश है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षितों की संख्या करीब 44.19 फीसद है जो देश में दूसरे नंबर पर है।

यह खुलासा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले में पहले नंबर पर राजस्थान है, जहां 48 फीसद लोग अशिक्षित हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की स्थिति मप्र से अच्छी है।

बिहार में अशिक्षित लोगों की संख्या 43 फीसदी ही है। बता दें कि देश में तेजी से बढ़ते राज्यों की कतार में शामिल मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा की यह स्थिति उस समय है, जब देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा का औसत आंकड़ा सिर्फ 35 फीसद है।