इंदौर। जून महीने की 23 तारीख तक ही शहर में 228.6 मिमी.(9 इंच) बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। नौ साल बाद जून में ही अच्छी बारिश से शहर लबालब हो गया है। अभी भी बादलों का अच्छा सिस्टम बना हुआ है। मौसम केंद्र ने 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। सोमवार देर रात 38.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी।

इसी के साथ 1 जून से अब तक 228.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को दिन में धूप निकली रही और रात में तेज बारिश हुई। मौसमविदों का मानना है कि दोपहर में धूप और उमस ज्यादा होने से ही शाम को आसमान बादलों से घिर जाता है और रात में बरसात होती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय है। अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।

घरों में घुटनों तक भरा पानी, आंखों में कटी रात

सोमवार रात हुई तेज बारिश से सुखलिया स्थित लवकुश विहार कॉलोनी के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। लोग रातभर परेशान हुए। कुछ लोगों का आरोप है कि मुसीबत के वक्त में क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला गुर्जर ने फोन ही नहीं उठाया। रहवासी पिंकी शर्मा के मुताबिक पार्षद सुबह बोलीं-मेरे पास जेसीबी उपलब्ध नहीं थी, इसलिए फोन नहीं उठाया।

बाद में जब विधायक रमेश मेंदोला से संपर्क किया तो उन्होंने जेसीबी भिजवाई और कॉलोनी में जमा पानी को नाली बनवाकर निकलवाया। इधर पार्षद शकुंतला गुर्जर का कहना है मुझे बुखार है, फिर भी मेरा फोन कभी बंद नहीं रहता। सुबह जैसे ही रहवासियों ने पानी भरने की जानकारी दी, मैंने निगम कर्मचारियों के साथ अपने बेटे को मौके पर भेजा, लेकिन पिंकी शर्मा ने सबको डांटकर भगा दिया। उनका आरोप राजनीति से प्रेरित है।

इन बस्तियों में भर गया पानी

बाणगंगा, स्कीम-114, तीन इमली के पास एमआईजी कॉलोनी, गौरीनगर, श्यामनगर, नंदानगर, संविदनगर समेत दर्जनभर कॉलोनी। कुछ जगह निगम की टीम रात में पहुंची तो कुछ जगह जल निकासी मंगलवार सुबह ही हो सकी।

सच्चिदानंदनगर में सड़क पर ड्रेनेज

धुआंधार बारिश से सच्चिदानंदनगर की ड्रेनेज लाइन चोक हो गई। कई चैम्बरों से पानी निकलकर सड़क पर भर गया। रहवासी नीलम लालवानी के मुताबिक गंदे पानी से मच्छर हो रहे हैं और बच्चे बीमार हो रहे हैं। बीते चार-पांच महीने से नर्मदा का पानी भी नहीं आने से लोगों को मजबूरन बोरिंग का पानी पीना पड़ रहा है। क्षेत्रीय पार्षद विनिता धर्म को शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

 

बीते सालों में 23 जून तक बारिश रिकॉर्ड

वर्ष बारिश

2006-15.3

2007- 83.9

2008- 71.4

2009- 12.0

2010- 101.9

2011- 36.7

2012- 33.2

2013- 227.1

2014- 5.4

2015- 228.6