IND v BAN: पहले वनडे में बारिश की संभावना, ये हो सकती है संभावित टीमें
भारत आैर मेजबान बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को यहां खेला जाएगा। मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारत ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में बांग्लादेश को हराया था। मेजबान टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं। दूसरी आेर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहला मैच जीत कर दबाव बढ़ाना चाहेंगे। भारत सीरीज को हल्के में नहीं ले रहा है। उसने अपनी श्रेष्ठ टीम उतारी है। साल भर पहले खेले गए सीरीज में भारत ने अपने प्रमुख आठ सितारों को आराम दिया था। भारत-बांग्लादेश के बीच हाल ही में एक टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ रही, लेकिन वनडेसीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
अपनी रणनीतियों पर कायम रहेंगे : धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम सीरीज में अपनी रणनीतियों पर कायम रहेगी।धोनी ने कहा कि हर खिलाड़ी का कप्तानी करने का तरीका अलग होता है लेकिन जरूरी है कि वनडे मैचों में टीम मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ रणनीतियों पर कायम रहे। वर्ल्डकप के बाद धोनी करीब एक महीने के लंबे आराम के बाद गुरूवार से फिर मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
3-0 से जीतने पर भी नहीं होगा फायदा
जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो अगर वह सीरीज 3-0 से भी जीत लती है तो भी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजद यह टीम नंबर एक नहीं बन पाएगी। बांग्लादश की टीम अगर सीरीज जीत जाती है तो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उसके क्वॉलिफाई करन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।