मंदसौर। विद्युत संबं;घिळर्-ऊि्झ।त आवश्यक रख रखाव के कारण दलौदा वितरण कें द्र पर 11 मार्च को ग्राम दलो मंदसौर। विद्युत संबंधित आवश्यक रख रखाव के कारण दलौदा वितरण कें द्र पर 11 मार्च को ग्राम दलोदा रेल 11 के वी व लखमाखेड़ी का सुबह 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। ये जानकारी कार्यपालन यंत्री एसके सूर्यवंशी ने दी।
बुधवार को सुबह -शाम एक एक घंटे बंद रहेगी बिजली
मल्हारगढ़। मल्हारगढ़ पर विद्युत लाइन से संबंधित आवश्यक कार्य होने से 13 मार्च को पिपलिया विशनया, नारायणगढ़, झारड़ा, बूढ़ा, लिम्बावास, कनघट्टी, बालागुड़ा उप कें द्रों गांव की विद्युत सप्लाय सुबह 9 बजे से 10 बजे एंव शाम को 5 से 6 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। ये जानकारी मप्र विद्युत वितरण कंपनी मल्हारगढ़ के कार्यपालन यंत्री सीएस सोनी ने दी।