अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमाएं गुरुवार को 5 अमरीकी शहरों में दिखीं.

न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, सिएटल, सेन फ्रांसिस्को और क्लीवलैंड में जगह-जगह लगी ट्रंप की आदमकद और निर्वस्त्र प्रतिमाओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

सख्त चेहरे वाली ट्रंप की इन प्रतिमाओं को क्लीवलैंड के कलाकारों के एक समूह ने ‘इंडिक्लाइन’ प्रोजेक्ट के तहत बनाया है. ये ट्रंप पर एक तरह का व्यंग्य है.

इंडिक्लाइन ने एक बयान में कहा है, “हमने इन प्रतिमाओं के जरिए अमरीका के एक बदनाम और आलोचना से घिरे राजनेता को पेश किया है.”

इन प्रतिमाओं के पास से गुजरने वालों ने इनके खूब मजे लिए. कुछ लोगों ने तो हल्के नारंगी रंग में रंगी इन प्रतिमाओं को चूमा भी.

कई लोगों ने डोनल्ड ट्रंप की मूर्ति की नकल करते हुए भाव-भंगिमाएं भी बनाईं.

आम नागरिकों के बीच ये प्रतिमाएं खूब लोकप्रिय हुईं.

हालांकि न्यूयॉर्क सिटी पार्क के कर्मचारियों ने इन मूर्तियों को अनधिकृत बताते हुए सभी जगहों से हटा दिया है.

डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार दल ने सार्वजनिक तौर पर लगाई गईं इन प्रतिमाओं के बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.