जयपुर जयपुर-आगरा हाईवे पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी की मर्सिडीज कार गुरुवार एक अॉल्टो कार से टकरा गई। हादसे में अॉल्टो कार में सवार डेढ़ साल की बच्ची चिन्नी की मौत हो गई, जबकि हेमामालिनी के ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए। इनमें बच्ची के माता-पिता और भाई भी हैं। हेमामालिनी को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हेमा समेत चार लोग घायल हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थीं।

आज हेमा के ड्राइवर महेश ठाकुर पर ओवर स्पीडिंग (तेज गति से कार चलाने) का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर दौसा लाया गया। दौरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजिंदर त्यागी ने इसकी पुष्टि की है।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/state/rajasthan-hema-malini-driver-arrested-after-road-accident-415906#sthash.SllSWYwn.dpuf

अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हेमा समेत चार लोग घायल हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थीं।

आज हेमा के ड्राइवर महेश ठाकुर पर ओवर स्पीडिंग (तेज गति से कार चलाने) का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर दौसा लाया गया। दौरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजिंदर त्यागी ने इसकी पुष्टि की है।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/state/rajasthan-hema-malini-driver-arrested-after-road-accident-415906#sthash.SllSWYwn.dpuf

 

हादसा रात करीब नौ बजे दौसा में लालसोट बाइपास तिराहे पर हुआ। हेमामालिनी मर्सिडीज कार में भरतपुर से जयपुर के लिए आ रही थी। बताया जा रहा है कि यहां उनका किसी जगह उद्‌घाटन का कार्यक्रम था। अॉल्टो में सवार हनुमान खंडेलवाल का परिवार जयपुर से लालसोट लौट रहा था। तिराहे पर जैसे ही हनुमान ने कार को घुमाया तो सामने आ रही मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चिन्नी की मौत हो गई, जबकि हनुमान खंडेलवाल, उनकी पत्नी शिखा व बेटा शोमिल घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भ

अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हेमा समेत चार लोग घायल हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थीं।

आज हेमा के ड्राइवर महेश ठाकुर पर ओवर स्पीडिंग (तेज गति से कार चलाने) का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर दौसा लाया गया। दौरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजिंदर त्यागी ने इसकी पुष्टि की है।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/state/rajasthan-hema-malini-driver-arrested-after-road-accident-415906#sthash.SllSWYwn.dpuf

र्ती कराया। हेमा मालिनी लालसोट में रहने वाले डाॅ. शिव शर्मा की कार से जयपुर फोर्टिज हॉस्पिटल में पहुंच गईं।

अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हेमा समेत चार लोग घायल हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थीं।

आज हेमा के ड्राइवर महेश ठाकुर पर ओवर स्पीडिंग (तेज गति से कार चलाने) का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर दौसा लाया गया। दौरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजिंदर त्यागी ने इसकी पुष्टि की है।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/state/rajasthan-hema-malini-driver-arrested-after-road-accident-415906#sthash.SllSWYwn.dpuf

हेमा के सिर पर गहरी चोट
हादसे में हेमामालिनी के सिर पर गहरी चोट आई। इसके अलावा उनके हाथ और कमर में भी चोट लगी है। उधर, अॉल्टो में सवार लालसोट के हनुमान खंडेलवाल अपने परिवार के साथ जयपुर में रहने वाली छोटी बहन से मिलकर लालसोट लौट रहे थे। हादसे के बाद उनकी पत्नी शिखा व बेटे शोमिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया। हनुमान लालसोट में साइकिल का व्यवसाय करते हैं।
हादसा ओवरस्पीड की वजह से संभव : एसपी
दौसा एसपी अंशुमान भौमिया के मुताबिक-ओवरस्पीड हादसे की वजह हो सकती है। क्योंकि अॉल्टो चालक के मुताबिक टर्न के वक्त उसे कोई भी कार आती हुई नहीं दिखाई दी थी।