प्याज की कीमत 50 रुपए किलो के पार
नई दिल्ली। प्याज की कीमत 50 रुपए किलो के पार पहुंच गई है। केंद्र ने कहा कि वह कीमत कम करने के लिए 10,000 टन प्याज आयात करने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा राज्यों से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, ताकि बाजार में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने में दो से तीन दिन का समय और लगेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ सप्ताह में प्याज की कीमत नियंत्रित रखने के लिये कई कदम उठाए हैं।
पासवान ने कहा कि जुलाई से सितंबर में कारोबार कम होने से जमाखोर सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्याज के भंडारण की सीमा तय की है। हमने राज्यों से इन प्रयासों में तेजी लाने और जमाखोरों तथा मुनाफखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
इसके अलावा 10,000 टन प्याज के आयात के लिए निविदा जारी की है। इससे बाजार में आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। पासवान ने कहा कि प्याज को छोड़कर आलू एवं टमाटर जैसी अन्य सब्जियों के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है।