गरोठ उपचुनाव में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह
मंदसौर, गरोठ। गरोठ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा। मतदाताअों में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है। सुबह नौ बजे तक दस प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। वहीं 11 बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।
भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह ने कोटड़ा खुर्द में और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने भानपुरा में वोट डाला।संभावित वर्षा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में वॉटर प्रूफ टेन्ट की व्यवस्था की गई है। दस आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र में 78 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। दस मतदान केन्द्र की निगरानी वेब केमरे से की जायेगी। इसी तरह 15 केन्द्र की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी।
सीपीएफ की 4 तथा एसएएफ की दो कम्पनी तैनात की गई हैं। मतदान केन्द्र और क्षेत्र में 263 पुलिस आरक्षक, 78 होमगार्ड, 18 हाफ सेक्शन सीपीएफ तथा 263 विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र में 42 सेक्टर मोबाइल संचालित रहेगी। गांधीसागर, भानपुरा, गरोठ एवं श्यामगढ़ में क्विक रिस्पांस फोर्स कार्य कर रही हैं।
यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने आखिरी दिन शुक्रवार को भी पूरा जोर लगाया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले सुबह अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन एजेंट्स की मौजूदगी में मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
मतदान समाप्ति के बाद मतदान सामग्री राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में जमा कराई जाएगी। इसके लिए शासकीय महाविद्यालय में 20-20 मतदान केंद्रों के लिए एक बड़ा काउंटर बनाया जाएगा व एक ही काउंटर पर सभी सामग्री जमा की जाएगी। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से जमा करा दिया जाएगा। मतगणना मंगलवार 30 जून को सुबह 7 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में होगी
गरोठ विस क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश
गरोठ विधानसभा उप चुनाव के सिलसिले में आज पूरे विस क्षेत्र में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 27 जून को गरोठ व भानपुरा तहसील में उपचुनाव के लिए सामान्य अवकाश भी है।
सोशल साइट्स पर चलता रहा प्रचार
शुक्रवार को सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक भी व्यस्त रहे। इधर भाजपा उम्मीदवार चंदरसिंह सिसौदिया व कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया के पक्ष में समर्थक सोशल साइट्स पर ही प्रचार-प्रसार करते रहे। वॉट्स एप, फेसबुक सहित अन्य प्रचलित साधनों पर दिन भर मैसेज चलते रहे। वहीं प्रत्याशी भी घर-घर जाकर मिलते रहे। रणनीतिकार बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं को रणनीति समझाने में लगे रहे। चुनावी लड़ाई के अंतिम दौर को अब सभी अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे रहे।