वायुसेना का विमान लापता, असम से भरी थी उड़ान; 8 क्रू समेत 13 यात्री सवार
- वायुसेना ने विमान की खोज के लिए सुखोई-30 और सी-130 एयरक्राफ्ट लगाए
अरुणाचल प्रदेश. भारतीय वायुसेना का एक एएन-32 विमान सोमवार को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया। यह क्षेत्र चीन सीमा के काफी करीब है।
बताया गया है कि ग्राउंड सोर्स से विमान का आखिरी बार दोपहर करीब 1 बजे संपर्क हुआ था। विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना ने फिलहाल विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30 और सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट लॉन्च किए हैं।