पीवी सिंधु और कैरोलिना

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को ओलंपिक में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया.

पीवी सिंधु और कैरोलिना

शुक्रवार को हुए फ़ाइनल मैच में हालांकि उन्हें स्पेन की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दमदार प्रदर्शन करते हुए एक समय इस मैच का पहला सेट उन्होंने अपने नाम किया था.

कैरोलिना

लेकिन कड़े मुक़ाबले वाले इस मैच में उन्हें दूसरे और तीसरे सेटों में स्पेन की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

कैरोलिना और सिंधु

आज के मैच से पहले सिंधु और कैरोलिना के बीच कुल सात मैच हुए जिनमें चार कैरोलिना और तीन सिंधु के नाम रहे थे.

कैरोलिना

सिंधु ने कैरोलिना को कड़ी टक्कर दी और कई मौकों पर तो उन्होंने बहुत पिछड़ने के बावजूद बराबरी की.

इससे पहले गुरुवार को ही सेमीफ़ाइनल मैच मेें जापान की खिलाड़ी नोज़ोमी ओकूहारा को हरा कर सिंधु ने रजत पदक पक्का कर लिया था.

पीवी सिंधु

लेकिन शुक्रवार को सबकी निगाहें फ़ाइनल मैच पर थीं.

कैरोलिना और पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ओलंपिक में एकल महिला बैडमिंटन के फ़ाइनल तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन वो फ़ाइनल में जीत नहीं पाईं