PHOTO: रिसेप्शन पार्टी में दीपिका ने उतारी हाई हील, सफेद जूते पहनकर जमकर किया डांस
दीपिका पादुकोण Deepika Padukone और रणवीर सिंह का मुंबई रिसेप्शन कई मायनों में यादगार रहा। फिर चाहे बात बॉलीवुड सेलेब्स की एंट्री की हो या फिर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह के डांस की। लेकिन इन सबके बीच दीपिका के सफेद जूतों ने भी खूब लाइम लाइट बटोरी। जी हां, दीपिका इस पार्टी में व्हाइट स्नीकर्स पहने दिखीं। लाल शॉर्ट ड्रेस में दीपिका की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।