90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

Oscars 2018: बेस्ट फिल्म सहित 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीते 4 अवॉर्ड्स, 13 केटेगरी में हुई थी नॉमिनेट

Oscars 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीते 4 अवॉर्ड्स

नई दिल्ली: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह समाप्त हो चुका है. 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिल्म बेस्ट पिक्चर चुनी गईं. निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता. इसके अलावा फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं, फिल्म ‘डनकर्क’ ने तीन अवॉर्ड्स (बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग) जीते. अभिनेता गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर’ में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. जबकि, फ्रांसिस मैकडोरमैंड फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं.