IPL 2019: डेविड वार्नर ने किया वो कमाल जो आइपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था

Publish Date:Tue, 09 Apr 2019 06:43 PM (IST)
IPL 2019: डेविड वार्नर ने किया वो कमाल जो आइपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था
एक वर्ष के बैन के बाद IPL के इस सीजन में डेविड वार्नर ने धमाल मचा रखा है। अब उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 हैदराबाद (SRH) के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अपनी आक्रमक पारी के लिए मशहूर हैं पर जब आइपीएल के 22वें मैच में पंजाब के खिलाफ मोहाली में उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उससे सब हैरान रह गए। वार्नर इस मैच में ओपनिंग करने आए और आखिर तक नाबाद रहे। अपनी पारी के दौरान वार्नर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन की पारी खेली। इस बीच में उन्होंने 6 चौका व एक छक्का लगाया। इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक 49 गेंदों पर पूरा किया और ये उनके आइपीएल करियर की सबसे स्लो अर्धशतकीय पारी रही।

पंजाब के खिलाफ वार्नर ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने वर्ष 2017 में पंजाब के विरुद्ध ही 45 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था जो उनकी सबसे स्लो अर्धशतकीय पारी थी। इस बार उन्होंने 49गेंदों पर पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। बेशक उन्होंने पंजाब के खिलाफ बेहद धीमी पारी खेली लेकिन एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आइपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था। अब वो आइपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी दो टीमों के खिलाफ लगातार सात अर्धशतक लगाया है।

डेविड वार्नर ने पंजाब के अलावा बैंगलोर के खिलाफ भी लगातार सात अर्धशतक जड़े हैं। बैंगलोर के विरुद्ध वर्ष 2014 से 2016 के बीच उन्होंने लगातार सात अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी लगातार सात अर्धशतक लगाए हैं। मोहाली में भी उन्होंने लगातार अपना चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने यहां पर पिछले चार मैचों में 70*,51,52,58 रन की पारियां खेली हैं। वार्नर ने पंजाब के खिलाफ पिछली सात पारियों में 58,81,59,52,70,51,70 रन की पारियां खेली हैं।

आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा लगातार अर्धशतक लगाए हैं-

-7 अर्धशतक-  डेविड वार्नर विरुद्ध बैंगलोर (2014-2016)

-7 अर्धशतक- डेविड वार्नर विरुद्ध  पंजाब (2015-2019*)

इस सीजन में वार्नर का बल्ला खूब चल रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 87.25 की औसत से 349 रन बनाए हैं। उनका स्‍ट्राइक रेट 146.63 का रहा है और इस सीजन में वे एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वे 6 पारियों में दो बार नाबाद भी रहे हैं।