HIGHLIGHT

  1. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमटी
  2. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 72 रन की पारी खेली
  3. भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरा दिन टेस्ट मैच का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। तीसरे दिन गीले मैदान की वजह से मैच करीब 45 मिनट लेट शुरु हुआ। लेकिन जब शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 3 विकेट 44 रन देकर ले लिए, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई, भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे, मतलब भारत को पहली पारी में 15 रन की बढ़त मिली

08 Dec,2018
  • 09:14 AM

    दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं। भारतीय ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवप स्टार्क कर रहे हैं। भारत के पास 15 रन की बढ़त है

  • 09:08 AM

    एडिलेड में बारिश रूक चुकी है, अब अगर बारिश नहीं आई तो मैच भारतीय समय के अनुसार 9.15 पर शुरू होगा।

  • 08:14 AM

     बारिश की वजह से जल्दी लिया गया लंच ब्रेक

    ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होते ही बारिश भी तेज हो गई है, इसी वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है और लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया है। वहीं खेल की बात करें तो अभ तक भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहली पारी में भारत की तरफ से अश्विन और बुमराह को 3 विकेट, वहीं इशांत और शमी को 2-2 विकेट मिले

  • 08:08 AM

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए

    View image on Twitter
  • 08:06 AM

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमटी, भारत को मिली 15 रन की बढ़त

    मोहम्मद शमी ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 235 रन पर समेट दिया, भारत को पहली पारी में 15 रन की बढ़त मिली। शमी ने अपने तीसरे दिन के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सैट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया और उसकी अगली ही गेंद पर जोश हेजलवुड को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया

  • 07:29 AM

    बारिश के बाद मैच शुरू 

    फैंस के लिए अच्छी खबर, बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। स्टार्क के आउट होने के बाद नाथन लियोन क्रीज पर आए हैं

  • 07:21 AM

     एडिलेड में बारिश रुकी 

    एडिलेड में बारिश रूक गई है, अगर फिर से बारिश नहीं आई तो खेल भारत के समय अनुसार 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आकर अभ्यास कर रहे हैं

  • 06:39 AM

     बारिश की वजह से खेल रूका

    भारत को विकेट भले ही मिल गया हो लेकिन बारिश ने उसके गेंदबाजों की लय तोड़ दी, बारिश अब तेज हो गई है जिसकी वजह से खेल रोक दिया गया है

  • 06:34 AM

     भारत को मिली 8वीं सफलता, स्टार्क आउट

    जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन भारत को पहली सफलता मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया, बुमराह की आगे की गेंद, जिस पर स्टार्क ने ड्राइव की कोशिश की लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा और सीधा विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथ में, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204/8

  • 06:30 AM

     एडिलेड में हल्की बारिश शुरू

    फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि एडिलेड में एक बार फिर बारिश आ गई है हालांकि अभी तो हल्की बारिश ही है, अब फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश जल्द से जल्द थम जाए

  • 06:29 AM

     ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 ओवर 203/7

    ऑस्ट्रेलिया ने अब 200 रन का आंकड़ा रन छू लिया है, अब भारतीय टीम की बढ़त 47 रन ही रह गई है, भारत को जल्द से जल्द विकेट की दरकार है।

  • 06:26 AM

    ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का आज जन्मदिन है

    View image on Twitter
  • 06:25 AM

    बारिश की वजह से खेल भले ही लेट शुरू हुआ हो लेकिन ओवरों में कोई कटौती नही की गई है। आज खेल भारतीय समयनुसार दोपहर 1.15 बजे तक चलेगा

  • 06:23 AM

    अंपायर ने स्थानीय समय के अनुसार 11.15 बजे से खेल शुरू करने का फैसला किया है, यानी भारत में उस समय 6.15 बजे का समय होगा खेल शुरू होने में थोड़ी देर है