चेतेश्वर पुजारा सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वोच्च पांचवें पायदान पर पहुंच गए. पुजारा ने दो स्थानों की छलांग लगाई. वह श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से आगे निकलते हुए पहली बार टॉप पांच बल्लेबाजों में जगह बनाने में कामयाब रहे.

पुजारा के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली ने बड़ी सफलता हासिल की. कोहली शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में पहुंचने के बेहद करीब हैं. कोहली वर्तमान टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन भारत के टॉप गेंदबाज हैं. अश्विन 759 अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं. जबकि टॉप-10 गेंदबाजों में दूसरे भारतीय प्रज्ञान ओझा हैं. हालांकि ओझा एक स्थान फिसलकर नौंवे पायदान पर पहुंच गए.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में हालांकि अश्विन ने भारत को शीर्ष पर कायम रखा है. सर्वोच्च वरीय हरफनमौला क्रिकेटर अश्विन के 388 अंक हैं.

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाज:

1. अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)-912 अंक
2. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)-876 अंक
3. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)-871 अंक
4. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)-868 अंक
5. चेतेश्वर पुजारा (भारत)-851 अंक
6. कुमार संगकारा (श्रीलंका)-848 अंक
7. माइकल क्लार्क (आस्ट्रेलिया)-817 अंक
8. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान)-804 अंक
9. यूनुस खान (पाकिस्तान)-793 अंक
10. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)-785 अंक

आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 गेंदबाज:
1. वेरनॉन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका)-909 अंक
2. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)-901 अंक
3. रेयान हैरिस (आस्ट्रेलिया)-866 अंक
4. रंगना हेराथ (श्रीलंका)-826 अंक
5. सईद अजमल (पाकिस्तान)-799 अंक
6. पीटर सिडल (आस्ट्रेलिया)-779 अंक
7. रविचंद्रन अश्विन (भारत)-759 अंक
8. मिशेल जॉनसन (आस्ट्रेलिया)-743 अंक
9. प्रज्ञान ओझा (भारत)-741 अंक
10. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)-729 अंक

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप ऑलराउंडर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैकिंग के अनुसार टॉप पांच ऑलराउंडरों की सूची:
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)-388 अंक
2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-362 अंक
3. वेरनॉन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका)-335 अंक
4. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)-291 अंक
5. शेन वाटसन (आस्ट्रेलिया)-260 अंक