BOI,UBI और UKO समेत 7 कमजोर बैंकों को 28,600 करोड़ रुपये देगी सरकार, आज हो सकती है घोषणा!

UBI, BOI और यूको समेत 7 कमजोर बैंकों को 28,600 करोड़ रुपये देगी सरकार, आज हो सकती है घोषणा!

केंद्र सरकार सात सरकारी बैंकों को पुर्नपूंजीकरण के तहत 28,615 करोड़ रुपये का फंड जारी कर सकती है

नई दिल्ली : अगले कुछ दिनों में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के सात कमजोर बैंकों (पीएसबी) को 28,615 करोड़ रुपये का फंड जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय आज इसके बारे में घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार इस महीने के अंत से पहले ही इस राशि को जारी कर सकती है। बैंकों को दी जाने वाली यह मदद, पुनर्पूंजीकरण योजना का हिस्सा है, जिसके तहत कुल 2.11 लाख करोड़ रुपये की नई पूंजी बैंकों को मुहैया कराई जानी है।

किन बैंकों को मिलेगा कितना पैसा?

 इस राशि में से यूनाइटेड बैंक को 2159 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1678 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया को 10086 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 3056 करोड़ रुपये, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 5500 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4498 करोड़ रुपये और सिंडीकेट बैंक को 1638 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं।

चालू वित्त वर्ष के बचे हुए करीब साढ़े तीन महीनों के दौरान केंद्र सरकार कमजोर सरकारी बैंकों में 83,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। बैंकों को दी जाने वाली मदद की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे सरकारी बैंकों के कर्ज देने की क्षमता में इजाफा होगा और उन्हें आरबीआई के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) से बाहर आने में मदद मिलेगी।

इस मदद के बाद इस वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों को दी जाने वाली पूंजी 65,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.06 लाख करोड़ हो जाएगी। सरकार ने गुरुवार को संसद से 85,948 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च की मंजूरी मांगी है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान कमजोर सरकारी बैंकों के पूंजीकरण के लिए दी जाने वाली 41,000 करोड़ रुपये की रकम शामिल है।