पिछले महीने एक दिन की हड़ताल करने के बाद सरकारी बैंकों के कर्मचारी इस महीने दो दिनों की हड़ताल करने जा रहे हैं.कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स एसोसिएशन ने वेतन में बढ़ोतरी सहित अपनी कई मांगों के समर्थन में दो दिनों की हड़ताल का नोटिस दिया है. हड़ताल 20 और 21 जनवरी को होगी. इससे दो दिनों तक किसी भी सरकारी बैंक में कोई भी कामकाज नहीं हो सकेगा.

सरकारी बैंकों के कर्मचारी 14 महीनों से अपनी मांगों की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें 32 प्रतिशत की वेतन बढ़ोतरी दी जाए. इसके अलावा भी वे बैंकिंग क्षेत्र में आर्थिक सुधारों के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं हो रहा है, जबकि बैंक प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारी यूनियनों की मांगें अव्यावहारिक हैं. उनकी सैलरी इतनी ज्यादा बढ़ा देने से बैंक घाटे में चले जाएंगे.

देश भर में 27 सरकारी बैंक हैं और उनकी करीब 50 हजार शाखाएं हैं. इनमें 8 लाख कर्मचारी काम करते हैं. प्राइवेट बैंक हमेशा की तरह इस दौरान काम करते रहेंगे.