मोबाइल कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट पेश किया है. इमसें तीन सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकेंगे. इस फोन का नाम है गैलेक्सी स्टार ट्रायो और यह अभी ब्राजील में लॉन्‍च किया गया है, लेकिन जल्दी ही यह भारत में मिलने लगेगा.

एक वेबसाइट के मुताबिक यह मोबाइल फोन एलजी के ट्रिपल सिम फोन ऑप्टिमस ए1 II ट्राइ को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. यह फोन क्वालकॉम एमएसएम 7225 ए स्नैपड्रैगन चिपसेट से चलता है और यह सिंगल कोर प्रॉसेसर है.

इसका स्क्रीन 3.1 इंच का QVGA है. इसका रैम 512 एमबी का है. इस फोन के पिछले हिस्से में 3.1 एमपी का कैमरा है. यह 3जी को सपोर्ट करता है और इसमें वाई-फाई, जीपीएस तो है ही, इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन है.

यह दो रंगों काला और सफेद में उपलब्ध है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 165 डॉलर (लगभग 10,000 रुपए) है.