उज्जैन। पितरों की आत्मशांति और तर्पण के लिए श्राद्घ पक्ष की चतुर्दशी पर गुरुवार को सिद्घवट पर देशभर से आस्था उमड़ी। सिद्घवट पर दोपहर में श्रद्घालुओं की करीब एक किमी लंबी कतार लगी थी।

siddhavatimg

लोगों ने पात्र में सिद्घवट को दुग्ध अर्पित किया। पश्चात तर्पण-पिंडदान कर शिप्रा में स्नान किया। शुक्रवार को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर भी शिप्रा तट पर आस्था का मेला लगेगा। बावन कुंड में भी बड़ी संख्या में लोग स्नान करने के लिए आएंगे।